Electrolysis

विधुत अपघटन   Electrolysis 

विधुत धारा के प्रवाह से सम्पन्न की गयी रासायनिक अपघटन की प्रक्रिया विधुत अपघटन कहलाता है | इस क्रिया में जब इलेक्ट्रोलाइट घोल में करंट को फ्लो किया जाता है तो हो अपने अलग अलग दो आयनों में विभक्त हो जाते हैं जिन पदार्थों से इलेक्ट्रोन निकलते हैं उन्हें पॉजिटिव आयन एवं जिनमें इलेक्ट्रोड मिल जाते हैं वे ऋणात्मक आयन कहलाते हैं | 

प्रकृति में दो प्रकार के द्रव पदार्थ मौजूद हैं |  

सुचालक जैसे - पानी में तेजाब का घोल, पानी में नमक का घोल आदि | 

कुचालक जैसे - पेट्रोल डीजल, शुद्ध जल एवं खनिज पदार्थ आदि | 

वे द्रव पदार्थ जिसमे से विधुत धारा का प्रवाह किया जाता है तो विभाजित धन आयन कैथोड की ओर ऋणात्मक आयन एनोड की ओर चले जाते हैं, इस प्रकार विधुत धारा का प्रवाह होता रहता है | 

उदाहरण - जब एक तेजाब H2SO4 को पानी में मिलाया जाता है तो यह दो आयनों में क्रमशः H + + धनात्मक आयन, SO4 - - ऋणात्मक आयनों में बाट जाता हैं | फिर धन आयन H + + , कैथौड इलेक्ट्रोड ( निगेटिव प्लेट ) पर जाकर दो आयन्स लेकर H2 हाइड्रोजन में बदल जाता है और SO4 - - एनोड इलेक्ट्रोड ( धनात्मक प्लेट ) पर जाकर दो ऋणात्मक इलेक्ट्रान दे कर SO4 में बदल जाता है और परिपथ को पूरा करता है SO4 के कण पानी के साथ क्रिया कर फिर से गंधक (H2SO4 ) में बदल जाता है और O2 धनात्मक प्लेट पर बनती है | 

2 H2O + 2 So4 ----------- 2 H2SO4 + O2

जब तक चालक में विद्युत धारा का प्रवाह होगा | तब तक एक सिरे से दूसरे सिरे तक इलेक्ट्रॉन्स भागते हैं इसके विपरीत दिशा में विधुत धारा का प्रवाह होता है | 




धारा +Ve से -Ve की ओर तथा इलेक्ट्रॉन -Ve से +Ve की ओर चलते हैं | 

इलेक्ट्रोलाइट - यह रासायनिक पदार्थों का द्रव घोल है, जिसमें विधुत धारा के प्रवाह से रासायनिक अपघटन की क्रिया होती है |

जैसे - पानी और गंधक का घोल 

आयन्स - जब इलेक्ट्रोलाइट्स में करंट का प्रवाह होता है तो अणु दो अलग अलग भागों में बट जाते हैं उसे आयन्स  कहते हैं ये धन आयन तथा ऋण आयन होते हैं | 

इलेक्ट्रोड - वे सिरे जिससे विभव प्राप्त किया जाता है ये मुख्यतः एनोड तथा कैथोड होते हैं, धनात्मक प्लेट एनोड कहलाता है एवं ऋणात्मक सिरा कैथोड कहलाता है | 

रासायनिक तुल्यांक - परमाणु भार तथा वैलेंसी के अनुपात को रासायनिक तुल्यांक कहते हैं | 

विधुत रासायनिक तुल्यांक

फैराडे के विधुत अपघटन के नियम -


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रांजिस्टर से परीक्षा में आने वाले महतवपूर्ण प्रश्न

ट्रांसफार्मर से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

DC MOTOR Objective Questions in Hindi