DC MOTOR Objective Questions in Hindi
- DC MOTOR Objective Questions in Hindi
- 1. यदि आर्मेचर को स्लिप -रिंग्स से जोड़ दिया जाए जो आउटपुट होगा
उतर अ
2. आर्मेचर कोर को लेमिनेटेड बनाने का कारण है
अ वजन में कमी लाना ब मूल्य में कमी लाना
स हिस्टरेसिस क्षति के मान को कम करना द एड़ी करन्ट क्षति के मान को कम करना
उतर द
3. इन्टरपोल के कनेक्शन किये जाते है
अ आर्मेचर के श्रेणीक्रम में ब शंट वाइंडिंग के श्रेणीक्रम में
स भार के श्रेणीक्रम में द उपरोक्त सभी
उतर अ
4. यदि आर्मेचर वाइडिंग के पोलो की संख्या 2 है तो समानान्तर पथो की संख्या होगी
अ 1 ब 2 स 4 द 3उत्तर ब
5. कम्यूटेशन को कम करने हेतु प्रयोग में आते है
अ मुख्य ध्रुव ब इन्टरपोल स कंपनसेटिंग वाईडिंग द इनमे से कोई नहीं
उत्तर ब
6. GNAका पूरा नाम है
अ ज्योमेट्रिकल न्यूट्रल एक्सिस ब ग्राफिकल न्यूट्रल एक्सिस
स जेनरेटर न्यूट्रल एक्सिस द इनमे से कोई नहीं
उत्तर अ
7. एक 220 V D.C. मोटर में 0.2 ohm का आर्मेचर प्रतिरोध है और 215 V का बैंक e.m.f. है तो इसमें कितनी धारा बह रही है
अ 15 एम्पियर ब 20 एम्पियर स 25 एम्पियर द 50 एम्पियर
उत्तर स
8. लिफ्ट में कौन -सी मोटर को तहजील देते है
अ डी.सी. शंट मोटर ब डी. सी. सीरीज मोटर
स क्यूम्यूलेटिवली कम्पाउंडेड डी.सी.मोटर द डिफ़रेंसियली कम्पाउंडेड डी.सी.मोटर
उत्तर ब
9. आपको एक दोषपूर्ण मोटर बदलना है आप इलैक्ट्रिक लोकोमोटिव के किस प्रकार की मोटर को चुनेंगे
अ डिफरेन्शियल D.Cकम्पाउंड मोटर ब D.C.शंट मोटर
स D.C.क्रम मोटर द संचयी कम्पाउंड D.C.मोटर
उत्तर स
10. चलती हुई D.C.मोटर में e.m.f.उत्प्रेरित होता है
अ प्रायोगिक वाल्टेज की सहायता के लिए ब प्रायोगिक वाल्टेज के विरोध के लिए
स करंट काम करने के लिए द करंट ज्यादा करने के लिए
उत्तर ब
11. 3 KWक्षमता की D.C.शंत मोटर की गति 2000 rpmहै जबकि निरन्तर वाल्टेज की आपूर्ति हो रही है अब इसकी गति को 2500 rpm तक करना है तो कौन -सी गति नियंत्रण विधि का इस्तेमाल किया जा रहा है
अ विपरीत e.m.f.प्रतिरोधक के साथ बढ़ना ब सीमित आर्मेचर धरा शंट प्रतिरोधक के साथ
स स्टार्टर के साथ प्रायोगिक वोल्टेज बदलना द फील्ड करंट बदलना फीड रिहोस्टेट के द्वारा
उत्तर ब
12. कौन -सा नियम डी.सी.मोटर में कंडक्टर की गति की दिशा की पहचान करने के लिए लागू किया जाता है
अ फ्लेमिंग के बाएँ हाथ का नियम ब फ्लेमिंग के दाएँ हाथ का नियम
स दाहिने हाथ की हथेली का नियम द कॉर्क स्क्रू नियम
स दाहिने हाथ की हथेली का नियम द कॉर्क स्क्रू नियम
उत्तर अ
13. डी.सी.मोटर में बैक ई.एम.एफ.(Eb)........के अनुपातिक है
अ फ्लक्स ब गति स आर्मेचर कंडक्टर की संख्या द पोल्स की संख्या
उत्तर ब
14. डी.सी.शंट मोटरमें, मोटर के चलने के दौरान अगर फील्ड खुला रहे तो मोटर का क्या होगा
अ रोटेशन की दिशा उल्टी हो जाएगी ब गति में कमी होगी
स मोटर खतरनाक गति से चलती है और हो सकता है की जल जाए द मोटर बंद नहीं होगी
उत्तर स
15. अक्ष के परितः मोड़ने या मरोड़ने बल आघूर्ण को कहा जाता है
अ गति ब संवेग स टॉर्क द वेग
उत्तर स
16 एक 220 वोल्ट डी.सी.शंट मोटर जब 500 आर.पी.एम.पर चलती है बैक e.m.f.(Eb1),210वोल्ट है और टॉर्क दोगुना बढ़ जाता है बैक ई.एम.एफ.(Eb2),200वोल्ट है ,नई गति क्या होगी
अ 1000 rmp ब 500 rmp स 405 rmp द 476 rmp
उत्तर द
17 किस प्रकार की डी.सी.मोटर एलीवेटर के लिए प्रयोग की जाती है
अ डी.सी.शंट मोटर ब डी.सी.श्रंखला मोटर
स डी.सी.संचयी यौगिक मोटर द डी.सी.अंतर यौगिक मोटर
उत्तर स
18 डी.सी.मोटर का बैक emf(Eb)की गणना करने के लिए ,सूत्र क्या होगा
अ Eb=V+IshRsh ब Eb=V+IaRa स Eb=V-IaRa द Eb=V-IshRsh
उत्तर स
19 किस प्रकार का डी.सी.मोटर भार उठाने और क्रेन में प्रयोग किया जाता है
अ DC सीरीज मोटर ब DC शंट मोटर
स DC कम्यूलेटिव कम्पाउंड मोटर द DC डिफरेंशियल कम्पाउंड मोटर
स DC कम्यूलेटिव कम्पाउंड मोटर द DC डिफरेंशियल कम्पाउंड मोटर
उतर अ
20 गति नियंत्रण का कौन -सा तरीका मुख्य रूप से बिजली ट्रेनों में लागू किया जाता है
अ सीरीज फील्ड टैपिंग मेथड ब सीरीज फील्ड डाइवर्डर मेथड
स सीरीज पेरेलल मेथड द सप्लाई वोल्टेज कंट्रोल मेथड
स सीरीज पेरेलल मेथड द सप्लाई वोल्टेज कंट्रोल मेथड
उत्तर ब
21 किस कारण से डी.सी. मोटर की ब्रश चेटरिंग या हिसिंग तरह की आवाज निकलती है ,ऑपरेशन के वक्त
अ अधिक लोड ब अपर्याप्त ब्रश तनाव
स कम्यूटेटर सेगमेंट मक सॉर्ट सर्किट द गलत ब्रश स्प्रिंग दबाव
स कम्यूटेटर सेगमेंट मक सॉर्ट सर्किट द गलत ब्रश स्प्रिंग दबाव
उत्तर द
22 जब मोटर बिना किसी लोड की चल रही है ,इस स्थिति में उस वक्त अगर D.C.शंट मोटर का क्षेत्रीय परिपथ ओपन हो तो क्या होगा
अ मोटर की गति काफी कम हो जाएगी ब मोटर का टॉर्क बढ़ जायेगा
स मोटर की गति खतरनाक ऊंचाई पर जा सकती है द क्षेत्रीय करन्ट शून्य हो जाएगी और मोटर बन्द हो जाएगी
उत्तर अ
23 डी.सी. थ्री प्वॉइंट स्टार्टर के हैंडल को चालू अवस्था में अपने पास चिपकाए रखती है
अ N.V.C. ब O.L.C. स यूरेका तार द इनमे से कोई नहीं
उत्तर अ
24 डी.सी. मोटरो को बिना स्टाटर नहीं चलाना चाहिए
अ शंट वाइडिंग का प्रतिरोध अधिक होने के कारण ब सीरीज वाइडिंग का प्रतिरोध कम होने के कारण
स आर्मेचर का प्रतिरोध बहुत कम होने के कारण द उपरोक्त सभी
उत्तर स
25 एक शंट फील्ड कुण्डली में लघुपथ का पता लगाने का सर्वोत्तम तरीका है
अ मैगर टेस्ट विधि ब ग्राउलर विधि स टेस्ट लैम्प विधि द ओम्ह मीटर विधि
उत्तर द
26 किसी डी.सी.मोटर में प्रारम्भ में विरोधी वि.वा.ब.बराबर होता है
अ शून्य ब आरोपित वि.वा.ब.बराबर स आरोपित वि.वा.ब.से ज्यादा द अधिकतम
उत्तर अ
27 थ्री प्वॉइंट स्टार्टर में स्टड्स बने होते है
अ कठोर पीतल के ब तांबे के स एलुमिनियम के द टंगस्टन
उत्तर अ
28 कम्पाउंड मोटर में सबसे कम प्रतिरोध किसका होता है
अ शंट वाइंडिंग का ब सीरीज वाइंडिंग का स आर्मेचर का द इनमे से कोई नहीं
उत्तर स
29 स्टैपर मोटर में प्रयोग किया जाने वाला रोटर होता है
अ सेलिएन्ट प्रकार का ब स्थायी चुम्बकीय प्रकार का
स लेमिनेटेड प्रकार का द इनमें से कोई नहीं
उत्तर ब
30 डी.सी.मोटर के साथ प्रयुक्त स्टार्टर का मुख्य कार्य है
अ फील्ड सर्किट प्रतिरोध को बढ़ाना ब स्टार्टिंग धारा को सीमित करना
स आर्मेचर प्रतिरोध को घटाना द विरोधी विध्दुत वाहक बल को घटना
उत्तर ब
31 यदि कोई डी.सी.शंट मोटर लोडरहित अवस्था में कार्यरत है और उसकी फील्ड -वाइडिंग ओपन -सर्किट हो जाय तो क्या होगा
अ मोटर रुक जाएगी ब मोटर की आर्मेचर -वाइडिंग जल जाएगी
स मोटर शोर पैदा करने लगेगी द मोटर की घूर्णन गति उच्च हो जाएगी
उत्तर द
32 यदि किसी कार्यरत डी.सी. सीरीज मोटर की फील्ड -वाइंडिंग अचानक ओपन -सर्किट हो जाए तो क्या होगा
अ मोटर की घूर्णन गति बहुत बढ़ जाएगी ब मोटर रुक जाएगी
स मोटर की घूर्णन गति घट जाएगी द मोटर की घूर्णन गति अप्रभावित रहेगी
उत्तर ब
33. बिजली कट जाने के बाद किस प्रकार की रिले अपने सम्पर्कों को स्थिति में रखता है
अ अंडर करंट रिले ब वोल्टेज सेसिंग रिले स लॉचिंग रिले द करंट सेसिंग रिलेउत्तर स
34. एक 220 V डी सी मोटर का प्रतिरोध 0.6 ओह्म है | शून्य भार एवं पूर्ण भार पर मोटर क्रमशः 4 A तथा 30 A धारा लेती है | शून्य भार से पूर्ण भार तक विरोधी वि वा बल में परिवर्तन -
अ 15.6 V ब 12 V स 10 V द 5 V
उत्तर अ
Eb = V - Ia.Ra
Ebo = 230 - (4x0.6) = 227.6 V , Ebf = 230 - (30x0.6) = 212 V
Eb = 227.6 - 212 = 15.6 V
35. विधुत मोटर्स में कार्बन ब्रश प्रयोग -
अ कम्यूटेटर की सतह से कार्बन कणों के जमाव को समाप्त करना
ब धारा के लिए पथ उपलब्ध कराना
स आर्मेचर वाइंडिंग को ओवरहीट होने से रोकना
द कम्यूटेशन के समय स्पार्किंग रोकना
उत्तर ब
36. श्रेणी मोटर की शून्य लोड पर गति -
अ अनंत होती है ब शून्य होती है स 1500 द 3000
उत्तर अ
37. एक डी सी श्रेणी मोटर की स्पीड कम हो जाएगी यदि फील्ड वाइंडिंग में फ्लक्स -
अ घट जायेगा ब बढ़ जायेगा स स्थिर रहेगा द उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर ब
38. इन्टरपोल्स का कार्य है -
अ काउंटर EMF कम करना ब कम्यूटेटर पर स्पार्किंग कम करना
स मोटर की स्पीड बढ़ाना द आर्मेचर धारा को DC में कन्वर्ट करना
उत्तर ब
39. लोड बढ़ाने पर DC शंट मोटर की स्पीड -
अ स्थिर रहती है ब कुछ बढ़ती है स कुछ घटती है द उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर स
40. DC मोटर्स के साथ स्टार्टर का उपयोग -
अ प्रारम्भिक धारा सीमित करने के लिए किया जाता है ब प्रारम्भिक बलआघूर्ण बढ़ाने के लिए किया जाता है
स उपरोक्त दोनों द उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर अ
41. एक डी सी मोटर के फील्ड रेगुलेटर का प्रतिरोध लगभग होता है -
अ 15 ओह्म ब 100 ओह्म स 0.05 ओह्म द उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर ब
42. यदि डी सी शंट मोटर में सप्लाई वोल्टेज 10 प्रतिशत कम कर दी जाये तो -
अ पूर्ण भार धारा बढ़ जाएगी ब पूर्ण धारा स्पीड बढ़ जाएगी
स प्रारम्भिक बलाघूर्ण बढ़ जाएगी द उपरोक्त सभी
उत्तर द
43. डी सी मोटर में प्लगिंग करने के लिए -
अ फील्ड पोलेरिटी रिवर्स की जाती है ब आर्मेचर पोलेरिटी रिवर्स की जाती है
स आर्मेचर तथा फील्ड दोनों रिवर्स की जाती है द आर्मेचर के समान्तर में प्रतिरोध कनेक्ट किया जाता है
उत्तर ब
44. इलेक्टिक ब्रेकिंग की सबसे सस्ती विधि है -
अ प्लगिंग ब रिजनरेटिव ब्रेकिंग
स सेल्फ आक्साइटेशन के साथ डायनेमिक ब्रेकिंग द सेपरेट आक्साइटेशन के साथ डायनेमिक ब्रेकिंग
उत्तर ब
45. जब एक इलेक्ट्रिक ट्रैन किसी पहाड़ी ढलान पर नीचे की ओर आती है तब डी सी मोटर -
अ श्रेणी मोटर की भांति कार्य करती है ब शंट मोटर की भांति कार्य करती है
स श्रेणी जेनेरेटर की भांति कार्य करती है द शंट जनरेटर की भांति कार्य करती है
उत्तर स
46. डी सी मोटर में कम्यूटेटर का मुख्य फंक्शन है -
अ ए सी को डी सी में कनवर्ट करना ब स्पार्किंग को रोकना
स घर्षण कम करना द डी सी को ए सी में कनवर्ट करना
उत्तर अ
47. अनियमित तथा उच्च बलाघूर्ण के लोड के लिए उपयुक्त मोटर है -
अ डी सी श्रेणी मोटर ब डी सी शंट मोटर
स डी सी कम्युलेटिव कम्पाउंड मोटर द डी सी डिफ्रेंशियल कम्पाउंड मोटर
उत्तर स
48. श्रेणी मोटर में श्रेणी क्षेत्र के साथ सामान्य से अधिक स्पीड प्राप्त की जा सकती है क्योकि -
अ आर्मेचर धारा कम हो जाती है ब लाइन धारा कम हो जाती है
स फ्लक्स कम हो जाती है द उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर स
49. कम्यूटेटर सेगमेंट पर एक कवाईल के दोनो सिरों को जोड़ने के बीच की दूरी को कहते है |
अ कम्यूटेटर पिच ब बैक पिच स फ्रंट पिच द इनमे से कोई नहीं
उत्तर अ
50. किस मोटर में शंट फील्ड को श्रेणी क्रम में संयोजित आर्मेचर तथा सीरीज फील्ड के समान्तर क्रम में संयोजित किया जाता है |
50. किस मोटर में शंट फील्ड को श्रेणी क्रम में संयोजित आर्मेचर तथा सीरीज फील्ड के समान्तर क्रम में संयोजित किया जाता है |
अ लॉन्ग शंट कम्पाउंड मोटर ब शार्ट शंट कम्पाउंड मोटर
स कम्म्युलेटिव कम्पाउंड मोटर द श्रेणी एवं शंट मोटर
उत्तर अ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें