विद्युत मापन यन्त्र
1. गुरुत्वाकर्षण नियंत्रण के साथ प्रदान किए गए उपकरण का उपयोग करने की स्थिति कौन सी है
अ किसी भी स्थिति में
ब ऊर्ध्वाधर स्थिति
स झुकी हुई स्थिति
द क्षैतिज स्थिति
उत्तर ब
02. निम्न में से किन यंत्रों में भंवर धारा तथा हिस्टेरेसिस हानि नहीं होती है |
अ इलेक्ट्रोस्टेटिक यंत्र ब मूविंग क्वाइल टाइप यन्त्र
स मूविंग आयरन टाइप यंत्र द इलेक्ट्रोडायनेमो मीटर यंत्र
उत्तर अ
03. ऊर्जा मापी के एल्युमिनियम चकती में छिद्र बनाने का मुख़्य प्रयोजन क्या है
अ क्रिम्पिंग दोष को दूर करना ब घर्षण दोष दूर करना
स चकती के भार को कम करना द इनमें से कोई नहीं
उत्तर अ
नोट - जब लोड की अनुपस्थति में डिस्क घूर्णन करती है तो वह क्रिम्पिंग दोष कहलाता है
04. परिपथ की शक्ति मापने के लिए प्रयुक्त मीटर कहलाता है
अ वोल्ट मीटर ब अमीटर स एनर्जी मीटर द वाट मीटर
उत्तर द
05. थर्मोकपल विधि से उत्पन्न होती है -
अ AC ब DC स AC व DC दोनों द इनमे से कोई नहीं
उत्तर ब
06. आयरन यंत्रों में चुंबकीय आकर्षण बल के समानुपाती होता है |
अ करंट के वर्ग के ब वोल्टेज के स करंट के द उपरोक्त सभी
उत्त्तर अ
07. किसी मापन यंत्र सुग्राहिता होती है
अ पैमाने का अधिकतम पाठ्यांक
ब पैमाने का न्यूनतम पाठ्यांक
स किसी भौतिक राशि का वह न्यूनतम मान जो पढ़ा जा सके
द भौतिक राशि का वह अधिकतम मान जो पढ़ा जा सके
उत्तर स
08. मल्टी मीटर से क्या मापा जा सकता है
अ आवृत्ति ब वोल्टेज स धारा द प्रतिरोध
उत्तर अ
09. जब मापी जाने वाली धारा का अनुमान नहीं है तो मापना प्रारम्भ करना चाहिए
अ न्यूनतम माप सीमा से ब मध्य माप सीमा से
स उच्चतम माप सीमा से द किसी भी माप सीमा से
उत्तर स
10. मूविंग कोइल यंत्र होते है
अ स्थाई चुम्बक प्रकार के ब स्थायी चुम्बकीय और डायनेमो प्रकार के
स इंडक्शन प्रकार के द डायनेमो प्रकार के
उत्तर अ
11. मूविंग आयरन यन्त्र होते है
अ आकर्षण प्रकार ब प्रतिकर्षण प्रकार के
स आकर्षण एवं प्रतिकर्षण दोनों प्रकार के द इनमे से कोई नहीं
उत्तर स
12. मूविंग कवाइल प्रकार के यंत्र में होता है
अ रेखीक पैमाना ब अरैखिक पैमाना स घातीय पैमाना द इनमे से कोई नहीं
उत्तर अ
13. प्रेरण प्रकार का एकल फेज ऊर्जा मापी होता है
अ एक एम्पेयर घंटा मापी ब वास्तविक वोल्ट घंटा मापी स एक वाट मापी द इनमे से कोई नहीं
उत्तर ब
14. किसी विद्युत मापक यन्त्र के सचल भाग पर कार्यरत घुमाव बल होते है -
अ विक्षेपक ब नियंत्रण स डैंपिंग द उपरोक्त सभी
उत्तर द
15. वोल्ट मीटर की रेंज बढ़ाई जा सकती है
अ श्रेणी में मल्टीप्लायर जोड़कर
ब शंट में मल्टीप्लायर जोड़कर
स श्रेणी में चोक जोड़कर
द श्रेणी में कपैसिटर जोड़कर
उत्तर अ
16. मापी यंत्रों में प्रयुक्त कंट्रोल स्प्रिंग होनी चाहिए
अ अचुंबकीय ब निम्न विशिष्ट प्रतिरोध स उच्च तनन सामर्थ्य द उपरोक्त सभी
उत्तर द
17. मापयंत्रों की रेंज बढ़ाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है -
अ शंट ब मल्टीप्लायर स CT एवं PT द उपरोक्त सभी
उत्तर द
18. मापी यन्त्र में सामान्यतः डेम्पिंग प्रयुक्त की जाती है
अ वायु घर्षण ब द्रव घर्षण स एड़ी करंट द इलेक्ट्रोस्टैटिक
उत्तर स
नोट - वायु घर्षण - MI प्रकार के यंत्रों में
द्रव घर्षण - स्विच बोर्ड या पैनल पर लगने वाले यन्त्र जो ऊर्ध्वाधर लगाए जाते है
एड़ी करंट - इसे भंवर धारा भी कहते है यह मापी यन्त्र में सामान्यतः डेम्पिंग प्रयुक्त की जाती है
19. PMMC मीटर का उपयोग किया जा सकता है -
अ केवल AC मापन में
ब केवल DC मापन में
स AC एवं DC दोनों में
द इनमे से कोई नहीं
उत्तर ब
नोट - MI एवं डायनेमो प्रकार के मीटर - AC एवं DC दोनों के मापन में
MC प्रकार का मीटर - केवल DC मापन में
इंडक्शन प्रकार का मीटर - केवल AC मापन में
20. ओह्म मीटर है
अ MI मीटर ब MC मीटर स डायनेमो मीटर टाइप द इलेक्ट्रोस्टेटिक टाइप मीटर
उत्तर ब
नोट - मेगर भी MC टाइप का मीटर ही होता है इनमें स्केल अनंत से शून्य की और होती है |
21. एक वोल्ट मीटर का आंतरिक प्रतिरोध 100 ओह्म है | मीटर 250 वोल्ट का मापन कर सकता है इसमें 400 वोल्ट नापने हेतु मापी के सीरीज में लगने वाले प्रतिरोध की गणना करें |
अ 160 ओह्म ब 100 ओह्म स 250 ओह्म द 400 ओह्म
उत्तर अ
नोट - Rse = Rm (N - 1 ) , जहाँ N = V/Vm , V वह मान जिस वोल्टेज को मापना चाहते है और Vm वर्तमान में जिस वोल्टेज को मीटर माप सकता है | अतः N = 1.6 , Rm = 100 ओह्म
Rse = 100 x (1.6 -1 ) = 100 x 0.6 = 60 ओह्म
22. एक वोल्ट मीटर की सुग्राहिता 20 किलो ओह्म प्रति वोल्ट है, मापी 10 वोल्ट मापन हेतु उपयोग किया जाता है तो मापी का प्रतिरोध होगा -
अ 20 ब 200 स 50 द 100
उत्तर ब
नोट - प्रतिरोध = मीटर की सुग्राहिता x मापन वोल्टेज
23. एनालॉग मीटर किस राशि का मापन करने में सक्षम नहीं है |
अ प्रतिरोध ब वोल्टेज स करंट द आवृत्ति
उत्तर द
24. निम्न लिखित में से AC या DC वोल्टेज समय अवधि, फेज सम्बन्ध और आवृत्ति को मापने के लिए किसका उपयोग किया जाता है |
अ ऊर्जा मीटर ब CRO स आवृत्ति मीटर द अधिकतम मांग संकेतक
उत्तर ब ( CRO में धारा नहीं मापते और न ही इसमें करंट पर डिवीजन का बटन होता है )
25. 132 kV ए सी वोल्टेज मापने के लिए
अ मूविंग आयरन वोल्ट मीटर ब मूविंग कवाईल वोल्ट मीटर
स हॉट वाटर वोल्ट मीटर द इलेक्ट्रोस्टैटिक वोल्ट मीटर
उत्तर द
26. किस प्रकार का वाट मीटर DC सप्लाई पर प्रयोग नहीं लाया जाता
अ इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रकार ब डायनेमो प्रकार स इंडक्शन प्रकार द उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर स
27. एक लैम्प जिसका प्रतिरोध 20 ओह्म है 60 वोल्ट पर जलने के लिए बना है यदि इस लैम्प को 75 वोल्ट की सप्लाई पर लगाना हो तो तो उसके श्रेणी में कितने ओह्म की प्रतिरोध लगाएंगे |
अ 5 ओह्म ब 10 ओह्म स 15 ओह्म द 20 ओह्म
उत्तर अ (VL = 60 वोल्ट , RL = 20 ओह्म तब लैम्प धारा I = VL / RL = 3 A
अतिरिक्त वोल्टेज v = 75 - 60 = 15 V ,अतिरिक्त प्रतिरोध = v /I = 15 /3 = 5 ओह्म )
28. वोल्ट मीटर का आंतरिक प्रतिरोध उच्च होना चाहिए
अ बहुत अधिक रीडिंग प्राप्त होती है
ब रेंज अधिक होती है
स लोड प्रभाव अधिकतम होता है
द मीटर से न्यूनतम करंट बहती है
उत्तर द
29. यदि मीटर में डेम्पिंग टॉर्क का प्रबंध न किया जाये तब
अ यन्त्र कम रीडिंग दिखने के स्थान पर फुल स्केल रीडिंग देगा
ब सुई केवल तब हिलेगी जब पूरा रेटिड लोड दिया जाये
स सुई फाइनल रीडिंग वाले स्थान पर हिलती रहेगी और स्थिर नहीं होगी
द सुई फाइनल रीडिंग वाले स्थान के आस पास होती रहेगी और कुछ समय पश्चात स्थिर हो जाएगी
उत्तर द
30. एक मूविंग कवाईल मिली एम्पियर जिसका प्रतिरोध 10 ओह्म है और 5 मिली एम्पियर पर फुल स्केल डिफ्लेक्शन देता है यदि यन्त्र में 1 एम्पियर करंट मापनी हो तो
अ यन्त्र के श्रेणी में एक 0.502 ओह्म रेजिस्टेंस जोड़ना होगा
ब लोड के समान्तर में एक 0.502 ओह्म रेजिस्टेंस जोड़ना होगा
स एमीटर के प्रतिरोध के समान्तर एक 0.502 ओह्म रेजिस्टेंस जोड़ना होगा
द लोड के सीरीज में एक 0.502 ओह्म रेजिस्टेंस जोड़ना होगा
उत्तर स
31. एक 50 - A 2000 W मीटर मूवमेंट के लिए करंट रेंज को दो गुना करने के लिए, शंट प्रतिरोध का मान -
अ 40 ओह्म ब 50 ओह्म स 2000 ओह्म द 1000 ओह्म
उत्तर स
32. एक मूविंग कवाईल मीटर की प्रतिरोध 5 ओम है और वह 50 मिली एम्पियर पर पूरी स्केल नापता है इसको वोल्ट मीटर जो 20 ओह्म तक नापे जिसके लिए कितने प्रतिरोध का मान श्रेणी में लगनी होगी |
अ 250 ओह्म ब 395 ओह्म स 595 ओह्म द इनमे से कोई नहीं
उत्तर ब
33. हॉट वाटर इंस्ट्रूमेंट का डिफ्लैक्शन ---- पर निर्भर करता है -
अ प्रत्यावर्ती धारा के इन्स्टैंटनेयस मन पर
ब धारा के औसत मान पर
स धारा के RMS मान पर
द उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर स
34. एक वोल्ट मीटर में 20 A का मीटर लगा है मीटर की सेंसिविटी क्या होगी -
अ 1000 ओह्म प्रति वोल्ट ब 20000 ओह्म प्रति वोल्ट स 50 किलो ओह्म प्रति वोल्ट द 0.11 ओह्म प्रति वोल्ट
उत्तर स
35. पीजोमीटर का उपयोग किस राशि के मापन में किया जा है
अ अति उच्च दाब पर ब अति निम्न दाब पर
स दो बिन्दुओं के मध्य दाब द पाइप और चैनलों में दाब
उत्तर ब
36. ऊर्जा मापी में क्रीप दोष का मुख्य कारण -
अ घर्षण का अत्यधिक कम्पेन्सेशन ब स्ट्रे चुंबकीय क्षेत्र
स दोलन द पोटेंशियल कुण्डली पर अधिक वोल्टेज
उत्तर अ
37. बाइब्रेटिंग रीडर्स .... ..... में इम्पलॉएड होती है
अ आवृत्ति मीटर ब पावर फैक्टर मीटर स सिन्क्रोस्कोप द मेगर
उत्तर ब
Rsh = Rm / ( N - 1 ), N = A / Am
38. एनालॉग इंस्टूमेंट का उपयोग करके माप में अधिकतम सटीकता कैसे प्राप्त करें
अ कम इनपुट प्रतिबाधा रखें
ब उच्च इनपुट प्रतिबाधा रखें
स छोटी कनेक्टिंग लीड का उपयोग करें
द सही मंदन प्रणाली प्रदान करना
उत्तर ब
39. विभव ट्रांसफार्मर को पढ़ने में त्रुटि को कैसे कम किया जा सकता है
अ पटलित कोर का उपयोग करना
ब लंबा चुंबकीय पथ प्रदान करना
स उच्च प्रवाह घनत्व सामग्री का उपयोग करना
द अच्छी गुणवत्ता वाली कोर सामग्री प्रदान करना
उत्तर द
40. वाट मीटर ...... का रीडिंग मापन करता है
अ तात्क्षणिक शक्ति
ब औसत शक्ति
स अधिकतम शक्ति
द उपरोक्त में से एक भी नहीं
उत्तर ब
41. निम्नलिखित में से किस उपकरण में आंतरिक शक्ति स्त्रोत है
अ एमीटर
ब ओह्म मीटर
स वोल्ट मीटर
द उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर ब
42. केल्विन ब्रिज का उपयोग ..... मापने के लिए किया जाता है
अ धारा
ब धारिता
स प्रतिबाधा
द निम्न प्रतिरोध
उत्तर द
43. ऊर्जा मापी एल्यूमीनियम के डिस्क में छेद किए जाते हैं
अ प्रतिरोध कम करने के लिए
ब बल आघूर्ण बढ़ाने के लिए
स विसर्पण को रोकने
द भार कम करने के लिए
उत्तर स
44. हाल प्रभाव टोंग टेस्टर निम्न में से किसे मापने के लिए किया जाता है
अ एसी एवं डीसी धारा
ब एसी वोल्टेज
स डीसी वोल्टेज
द उपरोक्त सभी
उत्तर अ
45. एक गैल्वेनोमीटर का प्रतिरोध 0.5 ओह्म और पूर्ण स्केल मापने पर विक्षेपण 10 मिली एम्पियर है 1 एम्पियर के लिए शंट रजिस्टेंस उपकरण के परास की सीमा क्या होगी।
अ 70/99
ब 6/990
स 40/99
द 5/990
उत्तर द
अ किसी भी स्थिति में
ब ऊर्ध्वाधर स्थिति
स झुकी हुई स्थिति
द क्षैतिज स्थिति
उत्तर ब
02. निम्न में से किन यंत्रों में भंवर धारा तथा हिस्टेरेसिस हानि नहीं होती है |
अ इलेक्ट्रोस्टेटिक यंत्र ब मूविंग क्वाइल टाइप यन्त्र
स मूविंग आयरन टाइप यंत्र द इलेक्ट्रोडायनेमो मीटर यंत्र
उत्तर अ
03. ऊर्जा मापी के एल्युमिनियम चकती में छिद्र बनाने का मुख़्य प्रयोजन क्या है
अ क्रिम्पिंग दोष को दूर करना ब घर्षण दोष दूर करना
स चकती के भार को कम करना द इनमें से कोई नहीं
उत्तर अ
नोट - जब लोड की अनुपस्थति में डिस्क घूर्णन करती है तो वह क्रिम्पिंग दोष कहलाता है
04. परिपथ की शक्ति मापने के लिए प्रयुक्त मीटर कहलाता है
अ वोल्ट मीटर ब अमीटर स एनर्जी मीटर द वाट मीटर
उत्तर द
05. थर्मोकपल विधि से उत्पन्न होती है -
अ AC ब DC स AC व DC दोनों द इनमे से कोई नहीं
उत्तर ब
06. आयरन यंत्रों में चुंबकीय आकर्षण बल के समानुपाती होता है |
अ करंट के वर्ग के ब वोल्टेज के स करंट के द उपरोक्त सभी
उत्त्तर अ
07. किसी मापन यंत्र सुग्राहिता होती है
अ पैमाने का अधिकतम पाठ्यांक
ब पैमाने का न्यूनतम पाठ्यांक
स किसी भौतिक राशि का वह न्यूनतम मान जो पढ़ा जा सके
द भौतिक राशि का वह अधिकतम मान जो पढ़ा जा सके
उत्तर स
08. मल्टी मीटर से क्या मापा जा सकता है
अ आवृत्ति ब वोल्टेज स धारा द प्रतिरोध
उत्तर अ
09. जब मापी जाने वाली धारा का अनुमान नहीं है तो मापना प्रारम्भ करना चाहिए
अ न्यूनतम माप सीमा से ब मध्य माप सीमा से
स उच्चतम माप सीमा से द किसी भी माप सीमा से
उत्तर स
10. मूविंग कोइल यंत्र होते है
अ स्थाई चुम्बक प्रकार के ब स्थायी चुम्बकीय और डायनेमो प्रकार के
स इंडक्शन प्रकार के द डायनेमो प्रकार के
उत्तर अ
11. मूविंग आयरन यन्त्र होते है
अ आकर्षण प्रकार ब प्रतिकर्षण प्रकार के
स आकर्षण एवं प्रतिकर्षण दोनों प्रकार के द इनमे से कोई नहीं
उत्तर स
12. मूविंग कवाइल प्रकार के यंत्र में होता है
अ रेखीक पैमाना ब अरैखिक पैमाना स घातीय पैमाना द इनमे से कोई नहीं
उत्तर अ
13. प्रेरण प्रकार का एकल फेज ऊर्जा मापी होता है
अ एक एम्पेयर घंटा मापी ब वास्तविक वोल्ट घंटा मापी स एक वाट मापी द इनमे से कोई नहीं
उत्तर ब
14. किसी विद्युत मापक यन्त्र के सचल भाग पर कार्यरत घुमाव बल होते है -
अ विक्षेपक ब नियंत्रण स डैंपिंग द उपरोक्त सभी
उत्तर द
15. वोल्ट मीटर की रेंज बढ़ाई जा सकती है
अ श्रेणी में मल्टीप्लायर जोड़कर
ब शंट में मल्टीप्लायर जोड़कर
स श्रेणी में चोक जोड़कर
द श्रेणी में कपैसिटर जोड़कर
उत्तर अ
16. मापी यंत्रों में प्रयुक्त कंट्रोल स्प्रिंग होनी चाहिए
अ अचुंबकीय ब निम्न विशिष्ट प्रतिरोध स उच्च तनन सामर्थ्य द उपरोक्त सभी
उत्तर द
17. मापयंत्रों की रेंज बढ़ाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है -
अ शंट ब मल्टीप्लायर स CT एवं PT द उपरोक्त सभी
उत्तर द
18. मापी यन्त्र में सामान्यतः डेम्पिंग प्रयुक्त की जाती है
अ वायु घर्षण ब द्रव घर्षण स एड़ी करंट द इलेक्ट्रोस्टैटिक
उत्तर स
नोट - वायु घर्षण - MI प्रकार के यंत्रों में
द्रव घर्षण - स्विच बोर्ड या पैनल पर लगने वाले यन्त्र जो ऊर्ध्वाधर लगाए जाते है
एड़ी करंट - इसे भंवर धारा भी कहते है यह मापी यन्त्र में सामान्यतः डेम्पिंग प्रयुक्त की जाती है
19. PMMC मीटर का उपयोग किया जा सकता है -
अ केवल AC मापन में
ब केवल DC मापन में
स AC एवं DC दोनों में
द इनमे से कोई नहीं
उत्तर ब
नोट - MI एवं डायनेमो प्रकार के मीटर - AC एवं DC दोनों के मापन में
MC प्रकार का मीटर - केवल DC मापन में
इंडक्शन प्रकार का मीटर - केवल AC मापन में
20. ओह्म मीटर है
अ MI मीटर ब MC मीटर स डायनेमो मीटर टाइप द इलेक्ट्रोस्टेटिक टाइप मीटर
उत्तर ब
नोट - मेगर भी MC टाइप का मीटर ही होता है इनमें स्केल अनंत से शून्य की और होती है |
21. एक वोल्ट मीटर का आंतरिक प्रतिरोध 100 ओह्म है | मीटर 250 वोल्ट का मापन कर सकता है इसमें 400 वोल्ट नापने हेतु मापी के सीरीज में लगने वाले प्रतिरोध की गणना करें |
अ 160 ओह्म ब 100 ओह्म स 250 ओह्म द 400 ओह्म
उत्तर अ
नोट - Rse = Rm (N - 1 ) , जहाँ N = V/Vm , V वह मान जिस वोल्टेज को मापना चाहते है और Vm वर्तमान में जिस वोल्टेज को मीटर माप सकता है | अतः N = 1.6 , Rm = 100 ओह्म
Rse = 100 x (1.6 -1 ) = 100 x 0.6 = 60 ओह्म
22. एक वोल्ट मीटर की सुग्राहिता 20 किलो ओह्म प्रति वोल्ट है, मापी 10 वोल्ट मापन हेतु उपयोग किया जाता है तो मापी का प्रतिरोध होगा -
अ 20 ब 200 स 50 द 100
उत्तर ब
नोट - प्रतिरोध = मीटर की सुग्राहिता x मापन वोल्टेज
23. एनालॉग मीटर किस राशि का मापन करने में सक्षम नहीं है |
अ प्रतिरोध ब वोल्टेज स करंट द आवृत्ति
उत्तर द
24. निम्न लिखित में से AC या DC वोल्टेज समय अवधि, फेज सम्बन्ध और आवृत्ति को मापने के लिए किसका उपयोग किया जाता है |
अ ऊर्जा मीटर ब CRO स आवृत्ति मीटर द अधिकतम मांग संकेतक
उत्तर ब ( CRO में धारा नहीं मापते और न ही इसमें करंट पर डिवीजन का बटन होता है )
25. 132 kV ए सी वोल्टेज मापने के लिए
अ मूविंग आयरन वोल्ट मीटर ब मूविंग कवाईल वोल्ट मीटर
स हॉट वाटर वोल्ट मीटर द इलेक्ट्रोस्टैटिक वोल्ट मीटर
उत्तर द
26. किस प्रकार का वाट मीटर DC सप्लाई पर प्रयोग नहीं लाया जाता
अ इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रकार ब डायनेमो प्रकार स इंडक्शन प्रकार द उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर स
27. एक लैम्प जिसका प्रतिरोध 20 ओह्म है 60 वोल्ट पर जलने के लिए बना है यदि इस लैम्प को 75 वोल्ट की सप्लाई पर लगाना हो तो तो उसके श्रेणी में कितने ओह्म की प्रतिरोध लगाएंगे |
अ 5 ओह्म ब 10 ओह्म स 15 ओह्म द 20 ओह्म
उत्तर अ (VL = 60 वोल्ट , RL = 20 ओह्म तब लैम्प धारा I = VL / RL = 3 A
अतिरिक्त वोल्टेज v = 75 - 60 = 15 V ,अतिरिक्त प्रतिरोध = v /I = 15 /3 = 5 ओह्म )
28. वोल्ट मीटर का आंतरिक प्रतिरोध उच्च होना चाहिए
अ बहुत अधिक रीडिंग प्राप्त होती है
ब रेंज अधिक होती है
स लोड प्रभाव अधिकतम होता है
द मीटर से न्यूनतम करंट बहती है
उत्तर द
29. यदि मीटर में डेम्पिंग टॉर्क का प्रबंध न किया जाये तब
अ यन्त्र कम रीडिंग दिखने के स्थान पर फुल स्केल रीडिंग देगा
ब सुई केवल तब हिलेगी जब पूरा रेटिड लोड दिया जाये
स सुई फाइनल रीडिंग वाले स्थान पर हिलती रहेगी और स्थिर नहीं होगी
द सुई फाइनल रीडिंग वाले स्थान के आस पास होती रहेगी और कुछ समय पश्चात स्थिर हो जाएगी
उत्तर द
30. एक मूविंग कवाईल मिली एम्पियर जिसका प्रतिरोध 10 ओह्म है और 5 मिली एम्पियर पर फुल स्केल डिफ्लेक्शन देता है यदि यन्त्र में 1 एम्पियर करंट मापनी हो तो
अ यन्त्र के श्रेणी में एक 0.502 ओह्म रेजिस्टेंस जोड़ना होगा
ब लोड के समान्तर में एक 0.502 ओह्म रेजिस्टेंस जोड़ना होगा
स एमीटर के प्रतिरोध के समान्तर एक 0.502 ओह्म रेजिस्टेंस जोड़ना होगा
द लोड के सीरीज में एक 0.502 ओह्म रेजिस्टेंस जोड़ना होगा
उत्तर स
31. एक 50 - A 2000 W मीटर मूवमेंट के लिए करंट रेंज को दो गुना करने के लिए, शंट प्रतिरोध का मान -
अ 40 ओह्म ब 50 ओह्म स 2000 ओह्म द 1000 ओह्म
उत्तर स
32. एक मूविंग कवाईल मीटर की प्रतिरोध 5 ओम है और वह 50 मिली एम्पियर पर पूरी स्केल नापता है इसको वोल्ट मीटर जो 20 ओह्म तक नापे जिसके लिए कितने प्रतिरोध का मान श्रेणी में लगनी होगी |
अ 250 ओह्म ब 395 ओह्म स 595 ओह्म द इनमे से कोई नहीं
उत्तर ब
33. हॉट वाटर इंस्ट्रूमेंट का डिफ्लैक्शन ---- पर निर्भर करता है -
अ प्रत्यावर्ती धारा के इन्स्टैंटनेयस मन पर
ब धारा के औसत मान पर
स धारा के RMS मान पर
द उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर स
34. एक वोल्ट मीटर में 20 A का मीटर लगा है मीटर की सेंसिविटी क्या होगी -
अ 1000 ओह्म प्रति वोल्ट ब 20000 ओह्म प्रति वोल्ट स 50 किलो ओह्म प्रति वोल्ट द 0.11 ओह्म प्रति वोल्ट
उत्तर स
35. पीजोमीटर का उपयोग किस राशि के मापन में किया जा है
अ अति उच्च दाब पर ब अति निम्न दाब पर
स दो बिन्दुओं के मध्य दाब द पाइप और चैनलों में दाब
उत्तर ब
36. ऊर्जा मापी में क्रीप दोष का मुख्य कारण -
अ घर्षण का अत्यधिक कम्पेन्सेशन ब स्ट्रे चुंबकीय क्षेत्र
स दोलन द पोटेंशियल कुण्डली पर अधिक वोल्टेज
उत्तर अ
37. बाइब्रेटिंग रीडर्स .... ..... में इम्पलॉएड होती है
अ आवृत्ति मीटर ब पावर फैक्टर मीटर स सिन्क्रोस्कोप द मेगर
उत्तर ब
Rsh = Rm / ( N - 1 ), N = A / Am
38. एनालॉग इंस्टूमेंट का उपयोग करके माप में अधिकतम सटीकता कैसे प्राप्त करें
अ कम इनपुट प्रतिबाधा रखें
ब उच्च इनपुट प्रतिबाधा रखें
स छोटी कनेक्टिंग लीड का उपयोग करें
द सही मंदन प्रणाली प्रदान करना
उत्तर ब
39. विभव ट्रांसफार्मर को पढ़ने में त्रुटि को कैसे कम किया जा सकता है
अ पटलित कोर का उपयोग करना
ब लंबा चुंबकीय पथ प्रदान करना
स उच्च प्रवाह घनत्व सामग्री का उपयोग करना
द अच्छी गुणवत्ता वाली कोर सामग्री प्रदान करना
उत्तर द
40. वाट मीटर ...... का रीडिंग मापन करता है
अ तात्क्षणिक शक्ति
ब औसत शक्ति
स अधिकतम शक्ति
द उपरोक्त में से एक भी नहीं
उत्तर ब
41. निम्नलिखित में से किस उपकरण में आंतरिक शक्ति स्त्रोत है
अ एमीटर
ब ओह्म मीटर
स वोल्ट मीटर
द उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर ब
42. केल्विन ब्रिज का उपयोग ..... मापने के लिए किया जाता है
अ धारा
ब धारिता
स प्रतिबाधा
द निम्न प्रतिरोध
उत्तर द
43. ऊर्जा मापी एल्यूमीनियम के डिस्क में छेद किए जाते हैं
अ प्रतिरोध कम करने के लिए
ब बल आघूर्ण बढ़ाने के लिए
स विसर्पण को रोकने
द भार कम करने के लिए
उत्तर स
44. हाल प्रभाव टोंग टेस्टर निम्न में से किसे मापने के लिए किया जाता है
अ एसी एवं डीसी धारा
ब एसी वोल्टेज
स डीसी वोल्टेज
द उपरोक्त सभी
उत्तर अ
45. एक गैल्वेनोमीटर का प्रतिरोध 0.5 ओह्म और पूर्ण स्केल मापने पर विक्षेपण 10 मिली एम्पियर है 1 एम्पियर के लिए शंट रजिस्टेंस उपकरण के परास की सीमा क्या होगी।
अ 70/99
ब 6/990
स 40/99
द 5/990
उत्तर द
46. वह यन्त्र जो किसी वैद्युतिक राशि के तात्कालिक मान को एक ग्राफ पेपर पर अंकित करता है -
अ सूचक यंत्र ब रिकॉर्डिंग यंत्र स इंटिग्रेटिंग यंत्र द उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर ब
47. मेगर पाठ्यांक दर्शाता है -
अ किलो ओह्म में ब मेगा ओह्म में स डेका ओह्म में द मिली ओह्म में
उत्तर ब
उत्तर स
49. किस प्रकार का वाट मीटर DC सप्लाई पर प्रयोग नहीं लाया जाता
48. निम्न में से किस मीटर में स्केल अनंत से शून्य की और होती है
अ ओह्म मीटर ब मेगर स उपरोक्त दोनों द इनमे से कोई नहीं उत्तर स
49. किस प्रकार का वाट मीटर DC सप्लाई पर प्रयोग नहीं लाया जाता
अ इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रकार ब डायनेमो प्रकार स इंडक्शन प्रकार द उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर स
50 वह यंत्र जो किसी वैद्युतिक राशि के प्रेक्षणकाल के अंतर्गत कुल मान को दर्शाता है -
अ सूचक यंत्र ब रिकॉर्डिंग यंत्र स इंटिग्रेटिंग यंत्र द उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर स
51. मल्टी मीटर के लिए प्रचलित वोल्टेज कितनी होती है
अ 230 वोल्ट ए सी ब 230 वोल्ट डी सी स 9 वोल्ट ए सी द 9 वोल्ट डी सी
उत्तर द
52. किसी वैधुत परिपथ में धारा मापने के लिए अमीटर को परिपथ के ___________
उत्तर अ
54. एक वोल्ट मीटर का आंतरिक प्रतिरोध 100 ओह्म है | मीटर 250 वोल्ट का मापन कर सकता है इसमें 500 वोल्ट नापने हेतु मापी के सीरीज में लगने वाले प्रतिरोध की गणना करें
59. पावर हाउस में इल्युमिनेशन लगभग
अ 30 - 40 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर ब 100 - 150 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर
स 200 - 300 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर द 300 - 350 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर
उत्तर ब
60. एक लैम्प की ल्यूमिनस क्षमता 11 ल्यूमन प्रति वाट है और ल्यूमिनस फ्लक्स 275 ल्यूमन इसकी शक्ति कितनी होगी |
अ 20 वाट ब 40 वाट स 25 वाट द 60 वाट
उत्तर स
61. पार्किंग के स्थानों पर प्रदीप्ति होनी चाहिए
अ 12 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर ब 40 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर
स 80 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर द 100 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर
उत्तर अ
62. घर की वायरिंग में इन्सुलेशन प्रतिरोध नापने के लिए कौन का मीटर प्रयोग करते है -
अ मेगर ब अर्थ टेस्टर स वाट मीटर द kwh मीटर
उत्तर अ
52. किसी वैधुत परिपथ में धारा मापने के लिए अमीटर को परिपथ के ___________
क्रम में संयोजित करना चाहिए |
अ श्रेणी ब समान्तर स संयुक्त द इनमें से कोई नहीं
उत्तर अ
53. कैल्विन डबल ब्रिज यन्त्र से मापा जाता है
अ निम्न प्रतिरोध ब उच्च प्रतिरोध स मध्यम प्रतिरोध द इनमे से कोई नहींउत्तर अ
54. एक वोल्ट मीटर का आंतरिक प्रतिरोध 100 ओह्म है | मीटर 250 वोल्ट का मापन कर सकता है इसमें 500 वोल्ट नापने हेतु मापी के सीरीज में लगने वाले प्रतिरोध की गणना करें
अ 60 ओह्म ब 100 ओह्म स 250 ओह्म द 400 ओह्म
उत्तर ब
नोट – ( Rse = Rm (N - 1 ) , जहाँ N = V/Vm , V वह मान जिस वोल्टेज को मापना चाहते है और Vm वर्तमान में जिस वोल्टेज को मीटर माप सकता है | अतः N = 2 , Rm = 100 ओह्म
Rse = 100 x (2 -1 ) = 100 x 1 = 100 ओह्म
55. मूविंग कवाईल प्रकार के मीटर का उपयोग किया जा सकता है -
अ केवल AC मापन में
ब केवल DC मापन में
स AC एवं DC दोनों में
द इनमे से कोई नहीं
उत्तर ब
MI एवं डायनेमो प्रकार के मीटर - AC एवं DC दोनों के मापन में
MC एवं PMMC प्रकार का मीटर - केवल DC मापन में
इंडक्शन प्रकार का मीटर - केवल AC मापन में
56. MI प्रकार के यंत्रों में डेम्पिंग प्रयुक्त की जाती है -
अ वायु घर्षण ब द्रव घर्षण स एड़ी करंट द इलेक्ट्रोस्टैटिक
उत्तर अ
नोट - वायु घर्षण - MI प्रकार के यंत्रों में
द्रव घर्षण - स्विच बोर्ड या पैनल पर लगने वाले यन्त्र जो ऊर्ध्वाधर लगाए जाते है
एड़ी करंट - इसे भंवर धारा भी कहते है यह मापी यन्त्र में सामान्यतः डेम्पिंग प्रयुक्त की जाती है
57. मेगर मीटर है
अ MI मीटर ब MC मीटर स डायनेमो मीटर टाइप द इलेक्ट्रोस्टेटिक टाइप मीटर
उत्तर ब
58. एक लैम्प जिसका प्रतिरोध 20 ओह्म है 60 वोल्ट पर जलने के लिए बना है यदि इस लैम्प को 75 वोल्ट की सप्लाई पर लगाना हो तो तो उसके श्रेणी में कितने ओह्म की प्रतिरोध लगाएंगे |
अ 5 ओह्म ब 10 ओह्म स 15 ओह्म द 20 ओह्म
उत्तर अ 59. पावर हाउस में इल्युमिनेशन लगभग
अ 30 - 40 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर ब 100 - 150 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर
स 200 - 300 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर द 300 - 350 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर
उत्तर ब
60. एक लैम्प की ल्यूमिनस क्षमता 11 ल्यूमन प्रति वाट है और ल्यूमिनस फ्लक्स 275 ल्यूमन इसकी शक्ति कितनी होगी |
अ 20 वाट ब 40 वाट स 25 वाट द 60 वाट
उत्तर स
61. पार्किंग के स्थानों पर प्रदीप्ति होनी चाहिए
अ 12 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर ब 40 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर
स 80 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर द 100 ल्यूमन प्रति वर्ग मीटर
उत्तर अ
62. घर की वायरिंग में इन्सुलेशन प्रतिरोध नापने के लिए कौन का मीटर प्रयोग करते है -
अ मेगर ब अर्थ टेस्टर स वाट मीटर द kwh मीटर
उत्तर अ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें